आई0टी0आई0 वेल्डर के इस Chapter में आज मैं आपको Carbide to Water Acetylene Generator (कार्बाइड टू वाटर एसिटिलीन जनरेटर) के बारे में विस्तार से समझाऊंगा। इसके बाद आप यह जान पाएंगे कि Carbide to Water Acetylene Generator (कार्बाइड टू वाटर एसिटिलीन जनरेटर) क्या होता है। और कितने प्रकार का होता है। इस Chapter को पढने के बाद आप Carbide to Water Acetylene Generator (कार्बाइड टू वाटर एसिटिलीन जनरेटर) के बारे में विस्तार से जान जायेंगे। तो आप इस Chapter को ध्यान पूर्वक step by step पूरा जरूर पढ़े। मुझे आशा है कि इसको पढने के बाद आप बहुत अच्छी तरह से Carbide to Water Acetylene Generator (कार्बाइड टू वाटर एसिटिलीन जनरेटर) के बारे बहुत अच्छे से समझ पाएंगे। तो चलिए आगे पढ़ना शुरू करते है।
Unit -02
Lesson – 11
Carbide to Water Acetylene Generator
(कार्बाइड टू वाटर एसिटिलीन जनरेटर)
Carbide to Water Acetylene Generator
इस जनरेटर में कैल्सियम कार्बाइड को पानी के ऊपर गिराया जाता है। जिससे पानी और कैल्सियम कार्बाइड में रासायनिक अभिक्रिया शुरू हो जाती है। और C2H2 गैस बनती है। इस जनरेटर से उत्पन्न C2H2 gas का pressure 1 kg/cm2 होता है। जो एक medium pressure है। इसलिए इस जनरेटर को medium pressure Acetylene Generator भी कहते हैं।
Part of Carbide to Water Acetylene Generator
इसके मुख्य रूप से दो भाग होते हैं।
(1) Hopper (हॉपर)
(2) Water Tank (पानी की टंकी)
(1) Hopper
यह जनरेटर का वह भाग है। जो पानी की टंकी के ऊपर कसकर लगाया जाता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। क्योंकि अधिकतर कार्य इसी के अन्दर होते है। इसके अलावा Hopper में निम्न भाग और होते है।
(i) Pressure Adjuster
(ii) Pressure Adjusting Spring या Compound Spring
(iii) Relief valve
(iv) Diaphragm
(v) feed Rod
(vi) feed Valve
(vii) Carbide Inlet
(viii) Visible glass (कार्बाइड को देखने के लिए)
(2) Water Tank
यह M.S. Sheet का बना होता है। इसके बराबर में खड़ी अवस्था में H.B.P.V. फिट होता हो और ऊपर हॉपर फिट करते हैं। इस टैंक में acetylene gas उत्पन्न करने के लिए पानी भरा जाता है। इस पानी की टंकी के अन्दर चार भाग होते है।
(a) Agitator (एजीटेटर) था) mixing Rod
(b) Gas out let
(c) Calcium Carbide outlet या sludge outlet.
(d) gas Releasing Lever
Working principle of Carbide to Water Acetylene Generator
सबसे पहले होंपर को पानी की टंकी से अलग करके पानी की टंकी में water Label तक पानी भरा जाता है।
1 Pond calcium carbide = 1 Galan Water (गैलन पानी)
01 pound water = 0.119826 gal water
इसके बाद हॉपर को पानी की टंकी के ऊपर रखने के बाद Air tight कर दिया जाता है। इसके बाद Adjusting Lever को Adjust करते हैं। जिससे Compound Spring पर दबाव पड़ता है। दबाव पड़ने से compound spring Diaphragm के साथ जुड़े feed Rod तथा feed valve के ऊपर दबाव पड़ता है। feed Value Hopper से नीचे जाते समय calcium carbide को पानी में गिरने का रास्ता खोल देता है।
रास्ता खुलते ही calcium carbide पानी में गिरने लगता है। फिर पानी के अन्दर लगे Agitator को घुमाया जाता है। जिससे कैल्शियम कार्बाइड तथा पानी के बीच रासायनिक अभिक्रिया तेजी से होने लगती है। और एसिटिलीन गैस (C2H2) उत्पन्न होती है। यह गैस पानी के ऊपर टैंक के खाली भाग में एकत्रित होती रहती है। यहाँ से गैस, outlet के द्वारा बाहर निकल जाती है। जब एसिटिलीन गैस का pressure अधिक होता है, तो एसिटिलीन गैस Diaphragm पर ऊपर की ओर दबाव डालती है।
जिससे डायाफ्राम ऊपर की ओर उठता है। और डायाफ्राम के साथ जुड़े हुए Feed Rod तथा feed value डायाफ्राम के साथ ही ऊपर उठ जाते है। जिससे Feed Valve Hopper के नीचे के हिस्से को बन्द कर देता है। और कैल्शियम कार्बाइड का पानी में गिरना बन्द हो जाता है। उत्पन्न हुई acetylene gas को water tank से बाहर Supply कर देते है।
अब एसिटिलीन गैस का प्रेशर धीरे- धीरे कम होने लगता है। तवः पुन: स्थिती में आकर pressure adjusting Lever, Compound spring पर दवाब डालता है। जिससे Diaphragm नीचे की ओर दब जाता है।
Diaphragm के साथ जुडे Feed Rod तथा feed valve के ऊपर दबाव पड़ता है। जिससे Hopper का रास्ता खुल जाता है। और कैल्शियम कार्बाइड पानी में गिरने लगता है। जिससे पुन: कैल्शियम कार्बाइड तथा पानी के बीच रासायनिक अभिक्रिया शुरू हो जाती है। इस तरह यह क्रिया लगातार चलती रहती है।
Note :- 1 पौण्ड कैल्शियम कार्बाइड (CaC2) में 4.5 – 5.0 पौण्ड घनफुट एसिटिलीन गैस (C2H2) तैयार होती है।
Advantages of Carbide to Water Acetylene Generator
(i) इससे उत्पन्न होने वाली जैसे Medium pressure में होती है।
(ii) इसे लगातार वेडिंग में प्रयोग कर सकते है।
(iii) इससे पतली तथा मोटी प्लेटों को weld किया जा सकता है।
(iv) इसमें manifold system प्रयोग कर सकते है।
(v) इसके द्वारा कैल्शियम कार्बाइड कम खर्च होता है।
Disadvantages of Carbide to Water Acetylene Generator
(i) इसमें केवल NUT 14 N.D.T. Size तथा Rise size का कैल्शियम कार्बाइड प्रयोग कर सकते है।
(ii) इसके द्वारा पानी अधिक खर्च होता है।
(iii) पानी की टंकी से कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड Ca(OH)2 (बुझा हुआ चुना) को निकालने में देर लगती है। क्योंकि sludge outlet बहुत छोटा होता है।
Care & maintenance of Carbide to Water Acetylene Generator
(i) पानी को टन्की में वाटर लेवल तक भरना चाहिए।
(ii) जनरेटर के पास धूम्रपान नही करना चाहिए।
(iii) जनरेटर को कभी भी H. B. P. V. के बिना इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
(iv) जनरेटर को कभी भी चोट या आर्क स्ट्राइक (Arc strike) नहीं करनी चाहिए।
(v) समय – समय पर लीकेज चेक करते रहना चाहिए।
(vi) कार्य होने के बाद जनरेटर से गैस को पूर्ण तया निकाल देना चाहिए।
Important Links
I.T.I. YouTube Channel | Click Here |
My website | Click Here |
I.T.I. Welder Application | Click Here |
Click Here | |
Face book Page | Click Here |
I.T.I. Welder Group | Click Here |
Telegram | Click Here |
Govt. I.T.I. Group | Click Here |