आई0टी0आई0 वेल्डर की इस Exercise में आज मैं आपको Setting of oxy acetylene gas welding plant के बारे में विस्तार से समझाऊंगा। इसके बाद आप यह जान पाएंगे कि Setting of oxy acetylene gas welding plant को किस तरह से सेट करते हैं, और इस exercise को करते समय किन किन बातों का ध्यान रखा जाता है। तो आप इस exercise को ध्यान पूर्वक step by step पूरा जरूर पढ़े। मुझे आशा हे कि इसको पढने के बाद आप बहुत अच्छी तरह से Setting of oxy acetylene gas welding plant को आसानी से कर पाएंगे। तो अब आगे समझना जारी रखते हैं।
Exercise No. A
AIM :- Setting of the oxy acetylene gas welding plant.

Raw Materials:-
01- Oxygen gas
02- Acetylene gas
Tools and Equipment:-
Welding blow pipe
- Spanner set
- Goggles
- Cylinder key
- Cylinder trolley
- Chipping hammer
- Hose pipe
- Pressure regulator
- Tip cleaner
- Spark lighter
- Hose Clips
- All the safety wears
Procedure in Sequences :-
इस exercise को हम निम्न चरणों में पूरा करेंग। जो इस प्रकार है।
Exercise (B) Setting of Arc Welder Plant. Click Here
(1) Chaining of gas Cylinders:-
गैस वेल्डिंग प्लांट सेट करने के लिए सबसे पहले गैस सिलेंडरों को सिलेंडर ट्रॉली पर रखकर बांध देना चाहिए, ताकि उनको एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाया जा सके |
(2) Cracking of Gas Cylinders:-
सिलेंडर में रेगुलेटर लगाने से पहले थोड़ी सी गैस सिलेंडर Valve को खोल कर निकाल देते हैं | इस क्रिया को ही क्रैकिंग ऑफ गैस सिलेंडर कहते हैं | इससे गैस के रास्ते में लगी धूल मिट्टी साफ हो जाती है |
(3) Attaching the Pressure Regulators:-
रेगुलेटर लगाने से पहले यह जानकारी होनी चाहिए कि कौन सा रेगुलेटर किस गैस सिलेंडर में लगाना है | इसकी पहचान इनके चूड़ियां तथा रंग से कर लेते हैं एसिटिलीन रेगुलेटर के Union Nut पर कट के निशान होते हैं तथा ऑक्सीजन रेगुलेटर के Union Nut पर कोई निशान नहीं होते | अर्थात ऑक्सीजन रेगुलेटर का Union Nut Plain होता है |
(4) Attaching the hose pipe:-
होज पाइप को रेगुलेटर में लगाने से पहले यह जानकारी होनी चाहिए कि कौन से रंग की होज पाइप किस रंग के रेगुलेटर में फिट करनी है | उसके बाद गैस को खोलकर होज पाइप को साफ कर लेना चाहिए | जिससे होज पाइप के अंदर की धूल मिट्टी साफ हो जाए और Welding Blow Pipe के अंदर जाने से बच जाए |
(5) Attaching the Blow Pipe:-
Welding Blow Pipe को लगाते समय यह ध्यान देना चाहिए कि किस रंग की खोज पाए को कौन से इनलेट कनेक्शन से जोड़ें | अर्थात AC Inlet में लाल रंग या मैंरून रंग तथा OX Inlet में काली या नीली होज पाइप को जोड़ें|
(6) Checking of Leakage:-
सारे कनेक्शन होने के बाद साबुन के पानी से लीकेज चेक कर लेनी चाहिए |
(7) Remedy of Leakage:-
अगर लीकेज कहीं पर दिखाई देती है तो दोबारा से सभी कनेक्शनों को Tight कर देना चाहिए | फिर दोबारा से लीकेज चेक कर लेनी चाहिए| ध्यान रहे कि कोई भी कनेक्शन में लीकेज नहीं रहने पाए |
Exercise (C) Marking Cutting and Filling Practice. Click here.
Safety Precaution :-
- रेगुलेटर लगाने से पहले और होज पाइप को Blow Pipe के साथ जोड़ने से पहले थोड़ी सी गैस बाहर निकाल देनी चाहिए |
- गैस कनेक्शन पर किसी भी प्रकार की चिकनाई, तेल तथा गिरीश नहीं लगी होनी चाहिए |
- सिलेंडर Valve को खोलने तथा कसने के लिए कभी भी हैमर का प्रयोग नहीं करना चाहिए |
- साबुन के पानी से अच्छी तरह लीकेज चेक करने के बाद ही गैस प्लांट को चालू करना चाहिए |