आई0टी0आई0 वेल्डर के इस Chapter में आज मैं आपको Water to Carbide Acetylene Generator ((वाटर टू कार्बाइड एसीटिलीन जनरेटर) के बारे में विस्तार से समझाऊंगा। इसके बाद आप यह जान पाएंगे कि Water to Carbide Acetylene Generator (वाटर टू कार्बाइड एसीटिलीन जनरेटर) क्या होता है। और कितने प्रकार की होती है। इस Chapter को पढने के बाद आप Water to Carbide Acetylene Generator (वाटर टू कार्बाइड एसीटिलीन जनरेटर) के बारे में विस्तार से जान जायेंगे। तो आप इस Chapter को ध्यान पूर्वक step by step पूरा जरूर पढ़े। मुझे आशा है कि इसको पढने के बाद आप बहुत अच्छी तरह से Water to Carbide Acetylene Generator (वाटर टू कार्बाइड एसीटिलीन जनरेटर) के बारे बहुत अच्छे से समझ पाएंगे। तो चलिए आगे पढ़ना शुरू करते है।
Unit – 02
Lesson – 10
ACETYLENE GENERATOR
Water to Carbide Acetylene Generator
(वाटर टू कार्बाइड एसीटिलीन जनरेटर)
Water to Carbide Acetylene Generator :-
इस प्रकार के जनरेटर में पानी कैल्सियम कार्बाइड के ऊपर गिरता है। जिससे पानी और कैल्सियम कार्बाइड में रासायनिक अभिक्रिया शुरू हो जाती है। और C2H2 गैस बनती है। इस जनरेटर द्वारा उत्पन्न acetylene gas का प्रेशर कम होता है। इसलिए इसे Low pressure acetylene Generator भी कहते है। इससे जनरेटर से उत्पन्न हुयी acetylene gas का प्रेशर 0.17 kg/cm2 तक होता है।
Parts of Water to Carbide Acetylene Generator:-
इसके निम्नलिखित भाग होते हैं।
(i) Water Tank (पानी का टैंक)
(ii) Carbide container or carbide Tray (कार्बाइड ट्रे)
(iii) Gas collection Pipe (गैस एकत्रित करने वाला पाइप)
(iv) Raising Gas Bell
(v) Water supply pipe to carbide container
(vi) water control valve (float type)
(vii) Cast Iron weight
(viii) Gas out pipe
(Ix) safety valve
(x) bar for operating lever
(xi) water level
Working principle of Water to Carbide Acetylene Generator:-
सबसे पहले पानी के टैंक में water level तक पानी भरते है। फिर कैल्शियम कार्बाइड ट्रे (calcium carbide tray) को बाहर निकालकर उसमें Lump या egg size कैल्शियम कार्बाइड (Calcium carbide) भरते हैं। फिर Raising Gas Bell water Tank के ऊपर रखते हैं। Raising Gas Bell को ऊपर रखते ही operating Lever का वजन Float type Water control valve / Float valve के ऊपर पड़ता है। जिससे float type water control valve नीचे दब जाता है। और पानी के टैंक से पानी गिरना शुरू हो जाता है। जिससे पानी तथा कैल्शियम कार्बाइड (CaC2) के बीच रासायनिक अभिक्रिया शुरू हो जाती है। और acetylene gas बनती है।
उत्पन्न हुई acetylene Gas, gas Collection pipe. (गैस एकत्रित करने वाला पाइप) के द्वारा Water Tank में आती है। गैस एकत्रित करने वाले पाइप के अन्त में एक वफल (Baffle) (छिद्रदार प्लेट) लगी होती है। इस प्लेट के द्वारा acetylene gas बुलबुले के रूप में पानी से निकलकर Rising gas Bell में एकत्रित होती है। और Rising Gas Bell से Gus outlet pipe के द्वारा बाहर निकल कर acetylene gas Purifier में प्रवेश करती है।
यह gas purifier acetylene gas को शुद्ध करके कार्य के लिए supply करता है। वैल्डिंग में प्रयोग से पहले acetylene gas हाइड्रोसिक सेफ्टी वाल्व में जाती है। जब acetylene gas का प्रेशर धीरे- धीरे बढता है Raising Gas Bell ऊपर उठती है। जिससे operating Lever भी ऊपर उठता है। जिससे Water supply बन्द हो जाती है। उठती Raising gas bell को स्थिति में रखने के लिए इसके ऊपर कास्ट आयरन का वजन रख दिया जाता है। जिससे acetylene gas का प्रेशर बढ़ जाता है।
अब वैल्डिंग करने के बाद जब गैस का प्रेशर कम होता है तो Raising Gas Bell नीचे की ओर आने लगती है। जिससे operating Lever का बजन Float Value के उपर पड़ता है जिससे Float Valve के खुलते ही पानी की supply पुन: शुरू हो जाती है। जैसे ही पानी कैल्शियम कार्बाइड के ऊपर गिरता है। जिससे फिर रासायनिक अभिक्रिया शुरू हो जाती है। और acetylene gas बनने लगती है।
Advantages of Water to Carbide Acetylene Generator :-
(i) इस जनरेटर में किसी भी प्रकार के, size के CaC2 का प्रयोग कर सकते है।
(ii) इस जनरेटर में पानी कम खर्च होता है।
(iii) aceylene gas पानी में से गुजरने से acetylene gas की कुछ अशुध्दियां जैसे अमोनिया गैस पानी में ही मिश्रित हो जाती है तथा शुद्ध और ठण्डी acetylene gas गैस प्राप्त होती है।
Disadvantages of Water to Carbide Acetylene Generator :-
(i) इस जनरेटर के द्वारा उत्पन्न गैस का प्रेशर कम होता है।
(ii) इसमें उत्पन्न गैस द्वारा मोटी प्लेटों की वेल्डिंग करना मुश्किल होत है।
(iii) बार-बार कैल्शियम कार्बाइड बदलने से काम करने में बाधा आती है।
(iv) इसके द्वारा उत्पन्न गैस का प्रयोग manifold system से नहीं कर सकते है।
Care & maintenance of Water to Carbide Acetylene Generator :-
(i) पानी को हमेशा पानी लेवल तक रखना चाहिए।
(ii) जनरेटर को आग से दूर रखना चाहिए।
(iii) कैल्शियम कार्बाइड को कैल्शियम कार्बाइड ट्रे में भरते समय ट्रे तथा भरने वाले के हाथ सूखे होने चाहिए।
(IV) जनरेटर के ऊपर किसी प्रकार का दवाब तथा हतौडे की चोट व किसी चीज को रगड़ना नहीं चाहिए।
कार्यसमाप्त करने के बाद Raising gas Bell को खाली कर देना चाहिए।
Important Links
I.T.I. YouTube Channel | Click Here |
My website | Click Here |
I.T.I. Welder Application | Click Here |
Click Here | |
Face book Page | Click Here |
I.T.I. Welder Group | Click Here |
Telegram | Click Here |
Govt. I.T.I. Group | Click Here |